Monday, December 22

मुंबई में 20 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, 2 लोगों की मौत, 15 घायल

मुंबई में 20 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, 2 लोगों की मौत, 15 घायल


मुंबई
महाराष्ट्र के मुंबई में शनिवार सुबह एक भयानक हादसा हो गया। मुंबई के तारदेव में भाटिया हॉस्पिटल के पास स्थित 20 मंजिला कमला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से अब तक दो लोगों की मौत होने की खबर है। इसके अलावा हादसे में करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां मौके पर भेज दी गईं, जो फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।
 

वहीं, एहतियात के तौर पर बिल्डिंग के पास 5 एंबुलेंस को स्टैंड-बाई मोड पर रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हादसे पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बयान देते कहा कि रेस्क्यू किए गए 6 बुजुर्ग लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी, जिन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन धुंआ बहुत ज्यादा है। बिल्डिंग से बाकी लोगों को बचा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *