Friday, December 19

खंडवा में फलों के गोदाम में लगी आग, दो दुकानें जलीं

खंडवा में फलों के गोदाम में लगी आग, दो दुकानें जलीं


खंडवा
पंधाना रोड पर पेट्रोल पंप के सामने फलों के गोदाम में आग लग गई। अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। आग में दो दुकानें जलकर खाक हो गईं। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशामक वाहन से आग पर काबू पाया गया। घटना सुबह करीब 8 बजे की है फलों के गोदाम के पास में किसी ने कचरा जमा कर उसमें आग लगा दी थी। कचरे के ढेर में लगी आग कुछ ही देर में गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। फल व्यवसाई इरफान की सबसे पहले आग की चपेट में आई। आग लगने से दुकान में रखे टायर और अन्य सामान जलने लगा।

आग की लपटे देख आसपास के लिए सही आग बुझाने में लग गए। दुकान मालिक इरफान इस बीच मौके पर पहुंच गया। पुलिस कंट्रोल रूम से घटना की जानकारी मिलते ही आग बुझाने पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। कोतवाली थाने से पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। जले हुई टायर और फर्नीचर को दुकान से बाहर निकालने का सिलसिला 10 बजे तक चलता रहा। बताया जाता है कि कुछ ही दिन पहले फल व्यवसाई ने दुकान में अपने ट्रकों के लिए नए टायर लाकर रखे थे। जो आग में जल गए। इरफान की दोनों दुकाने आग में जल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *