Wednesday, December 3

चारा घोटालाः सजा सुनने के बाद लालू प्रसाद को आई नींद, कई रातों से थे बेचैन, रिम्स में 3 मजिस्ट्रेट तैनात

चारा घोटालाः सजा सुनने के बाद लालू प्रसाद को आई नींद, कई रातों से थे बेचैन, रिम्स में 3 मजिस्ट्रेट तैनात


रांची

लालू प्रसाद ने रिम्स परिसर से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजा सुनी। सजा सुनने के बाद लालू प्रसाद बेड पर ही लेट गए। सजा के बाद जब लालू प्रसाद को देखने डॉ विद्यापति गए थे, उस दौरान भी वे सोए हुए थे। हालांकि रिम्स में भर्ती होने के बाद से लालू प्रसाद बेचैन रह रहे थे और रात में सहीं से नींद नहीं ले पा रहे थे। बीती रात को भी वे बचैन ही थे। डॉक्टरों ने बताया कि लालू प्रसाद की बीपी और शुगर दवा के माध्यम से कंट्रोल में है।

कृष्ण की तस्वीर में लालू का चेहरा लगाकर बताया कलयुगी भगवान : नामकुम के रहने वाला कार्यकर्ता विनोद कुमार सिंह सजा सुनने के बाद काफी परेशान दिखे। उन्होंने लालू की तुलना श्रीकृष्ण से की। साथ ही बताया कि लालू प्रसाद कलयुग के कृष्ण हैं। विनोद कुमार सिंह ने श्रीकृष्ण की तस्वीर में लालू का चेहरा सेट कर लाया था। उन्होंने कहा कि लालू बहुत बीमार हो चुके हैं, इसलिए अब उन्हें घर में रहने दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लालू को जेल में रखकर मारने की साजिश की जा रही है।

जैसे ही लालू को पांच साल की सजा हुई है इसकी जानकारी मिली झारखंड राजद की महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष गायत्री देवी रोने लगीं। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए लड़ने वाले नेता के साथ केंद्र सरकार साजिश को तहत अन्याय कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *