Wednesday, December 3

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिंगारपुर विद्यालय से हेमलता, अमीषा, जितेंद, सागर, रामकुमार और पवन हुआ राज्य स्तर पर चयन

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिंगारपुर विद्यालय से हेमलता, अमीषा, जितेंद, सागर, रामकुमार और पवन हुआ राज्य स्तर पर चयन


मंडला
सुड़गांव .मध्यप्रदेश शासन , जनजातीय कार्य विभाग की संभाग स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता सिवनी जिले के खेल परिसर कुरई में दिनांक 29 नवंबर से 30 नवंबर 2022 तक आयोजित की गई ।

खिलाड़ियों ने संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विभिन्न विधाओं में भाग लिए जिसमें मिनी बालक वर्ग में नमन धुर्वे 80 मीटर हर्डल्स में तृतीय , रवीना नंदा 200 मीटर में तृतीय , जूनियर वर्ग बालक वर्ग में जितेंद्र मरावी ने 200 मीटर दौड़ और 400 मीटर दौड़ में प्रथम तथा रिले रेस में द्वितीय स्थान , पवन कुशराम ने 1500 मीटर दौड़ और 3000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान , संजीत यादव 400 मीटर में तृतीय , जूनियर बालिका वर्ग में अमीषा धुर्वे 3000 मीटर पैदल चाल में प्रथम , हेमलता नंदा क्रासकंट्री में प्रथम और 1500 मीटर में द्वितीय , सीनियर बालक वर्ग में सागर झारिया ने 5000 मीटर पैदल चाल में प्रथम , रामकुमार कुर्राम ने क्रासकंट्री में प्रथम और रिले रेस में द्वितीय , अंकित धुर्वे ने हेमर फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।

संभाग स्तर से चयनित खिलाड़ी अलीराजपुर में आयोजित विभागीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयनित होने पर विद्यालय के प्राचार्य श्री जे एस उईके , सरपंच अंजली मरावी , उपसरपंच राजेश चक्रवर्ती , प्रभारी प्राचार्य जे के बैरागी , महेश सरोते , के के मार्को , आसिफ खान , मुरली पटेल , लवकेश कुर्मेश्वर , समाजसेवी और पत्रकार हीरा सिंह उइके , समाजसेवी और पत्रकार इन्द्रमेन मार्को के साथ ही ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा छात्र छात्राओं को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *