इंदौर
मल्टी स्टारर फिल्म और सिंघम फिल्म का सिक्वेंस मानी जा रही फिल्म सूर्यवंशी के साथ सिनेमाघरों में सौ फीसद सीटों पर दर्शकों को बैठाया जाएगा। सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन (सीसीआइ) ने सिनेमा मालिकों को इस बारे में सिनेमाघर मालिकों को सूचना दी है। सोमवार को सीसीआइ के पदाधिकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले थे। मंत्री ने मौखिक आश्वासन दिया है कि वे 100 फीसद क्षमता से दर्शकों को प्रवेश दे सकते हैं।
कोरोना काल में सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति तो मिल गई थी लेकिन गाइड लाइन के तहत इन्हें आधी सीटें खाली रख आधी पर ही दर्शक बैठाने होता हैं। दो साल बाद सिनेमाघरों में मेगाबजट और कई सितारों वाली फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हो रही है। फिल्म से सिनेमाघरों की खासी उम्मीद जुड़ी है।
दरअसल दीपावली के दूसरे दिन 5 नवंबर को फिल्म रिलीज होगी। टाकिज संचालक और सीसीआइ के पूर्व डायरेक्टर आदर्श यादव के अनुसार सिनेमा में व्यापार के लिहाज से यह दिन साल में सबसे बड़ा होता है।अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ जैसे सितारें इस फिल्म में हैं।

