Sunday, December 28

अयोध्या में रेलवे पुल से गायब था हुक और बोल्ट,गुजरती रहीं ट्रेनें

अयोध्या में रेलवे पुल से गायब था हुक और बोल्ट,गुजरती रहीं ट्रेनें


  अयोध्या

अयोध्या में बड़ा रेल हादसा टल गया. दरअसल, अयोध्या के रानोपाली और बड़ी बुआ क्रॉसिंग के बीच रेलवे पुल के 3 हुक बोल्ट निकाल लिए गए. माना जा रहा है कि ये हुक और बोल्ट शनिवार की देर रात और रविवार की सुबह के बीच निकाले गए. रविवार की सुबह जब रेलवे कर्मचारी ने देखा, तो इसकी सूचना आरपीएफ को दी. बताया जा रहा है कि इस पुल से ट्रेन भी गुजर चुकी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि हादसा होते होते टल गया. वहीं, अब इस बात की जांच की जा रही है कि क्या यह महज चोरी की घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश थी.

स्थानीय निवासी श्रीनाथ पाठक ने बताया कि रात में 3 हुक और बोल्ट गायब थे. रेलवे का यह पुल काफी पुराना है. इसके बगल से रेल ट्रैक दोहरीकरण के लिए एक और पुल बनाया जा रहा है . अगर यहां कोई घटना हो जाती तो बड़ी ट्रेन दुर्घटना होती. अयोध्या रेलवे स्टेशन से करीब 2 किमी दूर यह कारनाम चोरों का था, या कोई बड़ी साजिश, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
 
रेलवे के गेटमैन रंजीत ने बताया कि रात 11:00 बजे से 2:00 बजे के बीच की शिफ्ट में पेट्रोलिंग की जाती है. पहले शिफ्ट में जब पेट्रोलिंग की गई तो सब कुछ ठीक-ठाक था. दूसरे चरण की पेट्रोलिंग में रविवार की सुबह 5:30 बजे रेलवे ब्रिज के पास हुक और बोल्ट गायब मिले जिसकी सूचना रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी गईय जिसके बाद स्टेशन इंचार्ज के द्वारा कासन लगाया गया और कासन के साथ ट्रेनों को गुजारा गया. रंजीत का कहना है कि इससे ज्यादा अगर हुक और बोल्ट खोले जाते तो हादसे की संभावना अधिक रहती.

 सोमवार को रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ ने मौके का निरीक्षण किया और जांच पड़ताल की.  रेलवे ने पुल की मरम्मत कर दी है और आरपीएफ ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सूत्रों की माने तो जांच में जिला पुलिस का सहयोग भी लिया जा रहा है. जांच की जा रही है कि 26 जनवरी से पहले कोई रेल दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश तो नहीं थी या फिर यह महज चोरों का कारनामा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *