Friday, December 19

जेल प्रहरी की बेटी से पति ने बोला तलाक,तलाक,तलाक,प्रकरण दर्ज

जेल प्रहरी की बेटी से पति ने बोला तलाक,तलाक,तलाक,प्रकरण दर्ज


भोपाल
 राजधानी में जेल प्रहरी की बेटी के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया गया। ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जब रकम नहीं मिली तो महिला को घर से जाने का बोलकर उसे तीन तलाक बोल दिया। पीड़िता की शिकायत पर अरेरा हिल्स पुलिस ने आरोपित शौहर, सास, देवर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और शौहर के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि पुरानी जेल परिसर निवासी 23 वर्षीय महिला का पांच साल पहले ऐशबाग निवासी अब्दुल साहिल से निकाह हुआ था। उसके पिता जेल प्रहरी हैं। शादी के बाद सब कुछ ठीक चला। कुछ दिन बाद साहिल ने ट्रक खरीदने की मंशा जाहिर की। इस पर महिला के पिता ने उसे ढाई लाख रुपए दिए। इधर, ससुराल वाले महिला को मायके से और रकम लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। वह दहेज में दो लाख रुपए की मांग और कर रहे थे। महिला ने दहेज लाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई और घर से भगा दिया गया। इन दिनों महिला मायके में थी। बीते मंगलवार को उसका शौहर, महिला के घर पहुंचा। जहां उसने तीन तलाक दे दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित शौहर, सास नीलोफर, देवर फराज और नंद फरहा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *