Friday, December 19

अगर नहीं कराएंगे फिजिकल वैरीफिकेशन तो हितग्राही बंद होगी पेंशन

अगर नहीं कराएंगे फिजिकल वैरीफिकेशन तो हितग्राही  बंद होगी पेंशन


ग्वालियर। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत दी जाने वालीं विभिन्न पेंशन के मामले में चल रहे फर्जीवाड़े पर शिकंजा कसने के लिए अब ऐसे हितग्राहियों का फिजीकल वैरीफिकेशन कराया जा रहा है। दरअसल शासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों को इस संबंध में अभियानपूर्वक काम करने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में ग्वालियर में भी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत वृद्व, दिव्यांग, कल्याणी (विधवा) पेंशन पाने वालों का फिजिकल वैरीफिकेशन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार निगम सीमांतर्गत निवासरत ऐसे हितग्राही जिन्हें इन योजनाओं में 600 रुपए प्रतिमाह पेंशन प्राप्त हो रही है, उन सभी का अब भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। पेंशन योजनाओं के ऐसे हितग्राही जो चलने फिरने में असहाय हैं एवं जो निशक्त हैं उनका भौतिक सत्यापन घर-घर जाकर भी किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते रोज शहर में जनकल्याण विभाग के एक दल द्वारा नौमहला, घासमंडी, बन्डाघूरा, जोशियाना मोहल्ला, लधेड़ी एवं खारा कुआं में निवासरत निशक्त एवं असहाय श्रेणी के आधा सैकड़ा से अधिक हितग्राहियों के घर जाकर उनके दस्तावेजों का मौके पर सत्यापन कराया गया।

दिखाने होंगे यह दस्तावेज

  • समग्र परिवार आईडी की छायाप्रति।
  • पेंशन वाले बैंक खाते की फोटोकॉपी।
  • आधार कार्ड की प्रमाणित छायाप्रति।
  • यूडीआईडी कार्ड की फोटोकॉपी (दिव्यांग प्रमाण पत्र)।
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (कल्याणी पेंशन धारक)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *