Monday, December 1

रोक नहीं सकते तो रेप का आनंद लो: कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल, स्मृति ने संसद में उठाया मुद्दा

रोक नहीं सकते तो रेप का आनंद लो: कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल, स्मृति ने संसद में उठाया मुद्दा


नई दिल्ली
रेप रोक नहीं सकते तो इसका आनंद लें, कर्नाटक के कांग्रेस नेता की ओर से की गई विवादित टिप्पणी को लेकर जहां पार्टी असहज है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने (बीजेपी) आक्रामक हो गई है। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को यह मुद्दा लोकसभा में भी उठाया और कहा कि विपक्षी पार्टी को अपने इस नेता को न्याय के जद में लाना चाहिए। वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस तरह की टिप्पणी को गलत बताया है। कर्नाटक में कांग्रेस विधायक के आर रमेश कुमार ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि 'जब बलात्कार को ना रोका जा सके तो इसका आनंद लें।' विवाद खड़ा होने के बाद उन्होंने माफी मांग ली। कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान हंगामा कर रहे थे तो एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते समय ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य यहां उन्हें बोलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं और यदि वे गरीब महिलाओं  और बच्चों की सेवा में विश्वास करते हैं तो ऐसा नहीं करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा, ''अगर आप महिलाओं के मकसद में विश्वास करते हैं तो उस विधायक की निंदा करिए जिसने कहा है कि अगर बलात्कार होता है तो उसका आंनद लेना चाहिए। जो लोग यहां आसन के निकट हैं, वो पहले अपने राजनीतिक संगठन के पास जाएं और उस व्यक्ति को न्याय के जद में लाएं।''  

शर्मनाक, पार्टी को करनी चाहिए सख्त कार्रवाई: जया बच्चन
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने भी कर्नाटक विधायक की टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की और इसे शर्मनाक बताया।  उन्होंने कांग्रेस पार्टी से विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बच्चन ने एएनआई से बातचीत में कहा, ''शर्मानक व्यवहार, शर्मनाक काम। पार्टी को उनपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि उन लोगों के लिए उदाहरण बने जिससे वे ऐसा सोचें भी नहीं, सदन में बोलना तो दूर की बात।'' उन्होंने आगे कहा, ''यदि विधानसभा और संसद में ऐसे लोग बैठे हैं तो चीजें कैसे बदलेंगी? हमें सख्त सजा देकर उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि दूसरा ऐसा बोलने की हिम्मत ना करें। यह घृणित है, मैं स्तब्ध हूं।'' 
 
माफी मांग ली तो खत्म कर देनी चाहिए बात: खड़ेगे
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, वह अभ्रद बात कहना नहीं चाहिए था। वह बहुत अनुभवी व्यक्ति हैं, दो बार स्पीकर थे, मंत्री थे, ऐसी बात नहीं करना। मैं नहीं चाहता कि ऐसी बात करें जिसकी कोई तारीफ नहीं, सब आलोचना कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने माफी मांगी तो बात भी खत्म कर देनी चाहिए।''

एनसीडब्ल्यू ने कहा- यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की प्रमुख रेखा शर्मा ने कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि, ''यह बेहद दुखद तथा दुर्भाग्यपूर्ण है'' कि देश में अब भी महिला विरोधी जन प्रतिनिधि हैं। रेखा शर्मा ने ट्वीट किया, ''यह बेहद दुखद तथा दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में अब भी ऐसे जन प्रतिनिधि हैं, जो महिला विरोधी हैं और महिलाओं के प्रति घिनौनी सोच रखते हैं। यह बेहद घिनौना है। अगर वे विधानसभा में बैठकर इस तरह की बातें कर रहे हैं, तो अपने जीवन में मौजूद मिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे?'' 'पीपल अगेंस्ट रेप इन इंडिया' (परी) का नेतृत्व करने वाली कार्यकर्ता योगिता भयाना ने कहा कि ''बेशर्म'' विधायक की यह टिप्पणी दिल्ली सामूहिक बलात्कार के 9 साल पूरे होने के दिन आई है। भयाना ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, '' कर्नाटक विधानसभा की यह वीडियो कल (बृहस्पतिवार) की है, जब देश में निर्भया कांड के नौ वर्ष पूरे हुए। हमारी महिलाओं की रक्षा करने के लिए हम इन्हें (विधायकों) वोट देते हैं और यह बेशर्म (विधायक) बलात्कार को मजा बता रहे हैं।''

क्या है पूरा मामला
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के पास गुरुवार को वक्त की कमी थी और उन्हें शाम छह बजे तक चर्चा को पूरा कराना था जबकि विधायक समय बढ़ाने का आग्रह कर रहे थे। कागेरी ने हंसते हुए कहा, '' मैं उस स्थिति में हूं जहां मुझे मजा लेना है और हां, हां करना है। ठीक है। मुझे तो यही महसूस होता है। मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चलानी चाहिए। मुझे सबसे कहना चाहिए कि आप अपनी बात जारी रखें। '' उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत केवल इतनी है कि सदन का कामकाज नहीं हो रहा है। पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए कहा, '' देखिए, एक कहावत है- ''जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो। आप एकदम इसी हालत में हैं।'' 

विधानसभा में मांगी माफी
विवादित बयान पर चौतरफा घिरने के बाद कांग्रेस विधायकक आर रमेश कुमार ने माफी मांग ली।  जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, कुमार खड़े हो गए और कहा कि उन्होंने (गुरुवार को विधानसभा में) एक बयान दिया, जिसे लोगों ने अपमानजनक पाया। कुमार ने कहा, ''हालांकि, मेरा इरादा कभी इस सदन की गरिमा को कम करने या निम्न व्यवहार करने का नहीं था। मैं अपना बचाव नहीं करूंगा। मैं सदन की कार्यवाही के दौरान अपने बयान के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं, अगर इससे देश के किसी भी हिस्से के लोगों को ठेस पहुंची है।'' कन्फ्यूशियस के एक प्रसिद्ध कथन का हवाला देते हुए कुमार ने कहा, ''एक गलती को अस्वीकार करना कई गलतियों के बराबर है।'' कुमार ने कहा, ''लोगों ने पहले ही अपना फैसला सुना दिया है और मैं क्षमा चाहता हूं।'' कुमार ने अपने बयान के लिए अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से माफी भी मांगी। अध्यक्ष ने भी उनकी माफी स्वीकार कर ली और सदस्यों, विशेषकर महिला विधायकों से मामले को आगे नहीं खींचने और इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाने की अपील की। कुछ महिला विधायक इस मुद्दे को उठाना चाहती थीं लेकिन कागेरी ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और प्रश्नकाल शुरू करने अनुमति दी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *