नई दिल्ली
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब इस भर्ती परीक्षा का परिणाम नॉर्मलाइजेशन पद्धति से जारी किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जनवरी माह में जारी हो सकता है। गौरतलब है कि अभ्यर्थी रिजल्ट के लिए नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाने की मांग कर रहे थे।
बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि नॉर्मलाइजेशन के लिए एक समिति बना दी गई है। यह कमेटी चारों चरणों के प्रश्न पत्रों की कठिनता के स्तर का अध्ययन करेगी। इससे पता चलेगा कि किस स्टेज और किस शिफ्ट का पेपर आसान था और किसका मुश्किल। इसके बाद नॉर्मलाइजेशन पद्धति से रिजल्ट जारी होगा।
आरएसएमएसएसबी ने 5378 पदों के लिए 23 और 24 अक्टूबर को पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। कुल 15.62 लाख उम्मीदवारों ने इसमें रजिस्ट्रेशन करवाया था। आयोग इसे पहले 22 नवंबर को भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर चुका है। आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने के लिए 26 नवंबर तक का समय दिया गया था।

