Sunday, December 28

करहल में सपा के समर्थको ने जमकर मचाया हुड़दंग , मंच के सामने सुरक्षा घेरा तोड़ा


करहल

मैनपुरी की करहल सीट (Karhal) पर गुरुवार को सियासी हलचल चरम पर थी। एक तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और इस सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने पिता मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) यादव के साथ रैली की तो दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने प्रचार किया। लंबे समय पर चुनावी रैली में नजर आए मुलायम सिंह यादव को सुनने के लिए बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के समर्थक उमड़े। अपने पुराने और प्रिय नेता को सामने देखकर समर्थक जोश में होश भी खो बैठे और हुड़दंग पर उतारू हो गए। समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच के बेहद करीब आ गए।

करहल में मुलायम सिंह यादव को सुनने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक जुटे थे। खुद मुलायम भी भीड़ को देखकर गदगद हुए। उन्होंने भाषण के दौरान कई बार इस बात का जिक्र किया कि बड़ी उम्मीदों के साथ नौजवान पार्टी का साथ दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। मुलायम का भाषण खत्म होने के कुछ देर बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर लैंड हुआ। मंच पर पहुंचते ही अखिलेश ने पिता का आशीर्वाद लिया और फिर माइक संभाल लिया। उन्होंने करहल से मुलायम के रिश्तों की याद दिलाते हुए जनता से वोट की गुजारिश की और योगी सरकार पर हमले किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *