रोहड़ू
पुलिस थाना जुब्बल के तहत बरथाटा गांव में स्थानीय युवकों की ओर से गांव में हुड़दंग मचाते हुए गांववासियों से गालीगलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शरारती तत्वों ने छह महीने पहले मुरल-वीरगढ़ गांव को जोडऩे वाले संपर्क मार्ग की उद्घाटन पट्टिका जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पूर्व मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा का नाम अंकित है, को भी नुकसान पहुंचाया है। इस संबंध में पुलिस थाना जुब्बल में मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय निवासी बलवंत जवेल्टा ने आरोप लगाया कि रात करीब 11 बजे बरथाटा गांव के ही एक युवक अंकुश ठाकुर ने सात अन्य युवकों के साथ आकर गांव में खूब हुड़दंग मचाया। इस दौरान उन्होंने गांववालों से गाली गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। युवकों ने सड़क की उद्घाटन पट्टिका को भी नुकसान पहुंचाया है।
