नई दिल्ली
India vs New Zealand 1st T20 Wellington Weather Forecast: भारत के न्यूजीलैंड दौरे का आगाज कल यानि 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से होनी है। हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 से दोनों टीमों को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था। न्यूजीलैंड को जहां पाकिस्तान ने धूल चटाई थी, वहीं भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर बहार का रास्ता दिखाया था। भारत बनाम न्यूजीलैंड 1st टी20 से मुकाबले से पहले दोनों देखों के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। दरअसल, वेलिंगटन का मौसम इस समय सही नहीं है और उम्मीद जताई जा रही है कि पहले टी20 का मजा बारिश खराब कर सकती है। वेलिंगटन में 18 नवंबर को दिन में बारिश की संभावनाएं 96 प्रतिशत है, वहीं रात में 79 प्रतिशत है। न्यूजीलैंड के लोकल टाइमिंग के हिसाब से यह मैच रात 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, ऐसे में पूरी संभावनाएं है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है। Accuweather की रिपोर्ट की मानें तो दिनभर 94 प्रतिशत बादलों का साया रहेगा, वहीं 19 प्रतिशत तूफान की भी संभावनाएं है। वेलिंगटन में मैच के दौरान भी मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा। इस रिपोर्ट को देखने के बाद लग रहा है कि कल फैंस को मुश्किल ही मैच देखने को मिलेगा।
बता दें, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इस दौरे पर टी20 टीम की कप्तान हार्दिक पांड्या करेंगे, वहीं वनडे टीम की अगुवाई शिखर धवन करते हुए दिखाई देंगे। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए दोनों फॉर्मेट की टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। भारत के न्यूजीलैंड दौरे के शेड्यूल की बात करें तो टीम इंडिया को 18, 20 और 22 नवंबर को क्रमश: तीन टी20 मैच खेलने हैं, वहीं वनडे मुकाबले 25, 27 और 30 नवंबर को खेले जाएंगे।z
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 स्क्वॉड:
न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे (wk), केन विलियमसन (c), फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी
भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (c), ऋषभ पंत (wk), शुभमन गिल, इशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , कुलदीप यादव, हर्षल पटेल

