Wednesday, December 24

भारतीय महिला टीम ने ‘जंग’ के माहौल के बीच ने दिया शांति का संदेश, कैफ ने शेयर किया बेहद खूबसूरत वीडियो

भारतीय महिला टीम ने ‘जंग’ के माहौल के बीच ने दिया शांति का संदेश, कैफ ने शेयर किया बेहद खूबसूरत वीडियो


नई दिल्ली

भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान पर 107 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। यह टीम इंडिया की पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में चौथी और कुल 11वीं जीत थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की महिला टीम अभी तक भारत को एक भी बार नहीं हरा पाई है। बे ओवल माउंट माउंगानुईक में खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले के बाद दोनों टीमों के बीच दोस्ती का माहौल दिखा, मैच के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में गईं और वहां विपक्षी टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ जमकर मस्ती की। इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

इस वीडियो को भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए कैफ ने लिखा "युद्ध और सीमा तनाव के इस माहौल में शांति और उम्मीद का संदेश। हमेशा से जानते है कि महिलाएं समझदार होती हैं।" वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आसीसी ने भी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मैच के बाद हुई इस मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की है। आईसीसी ने लिखा "भारत और पाकिस्तान से क्रिकेट की भावना में छोटी फातिमा का पहला सबक।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *