भोपाल
मध्य प्रदेश में 13 IPS अफसरों का तबादला कर दिया गया. इनमें भिंड एसपी मनोज सिंह भी शामिल हैं जो online शॉपिंग बेवसाइट अमेजन से हुए गांजा तस्करी केस की जांच कर रहे थे. सागर एसपी अतुल सिंह भी बदल दिये गए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हाल ही में पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अब प्रशासनिक सर्जरी शुरू हो गयी है. गृह विभाग ने 13 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिये हैं. इनमें 2 जिलों भिंड और सागर के एसपी को बदल दिया गया है.
भिंड में अमेजन से गांजा तस्करी केस की जांच कर रहे भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह को हटा दिया गया है. जांच के बीच उन्हें हटाने से कई सवाल उठने लगे हैं. आखिर इस कार्रवाई के बीच में मनोज कुमार सिंह को हटाने के क्या मायने हैं?. अब जिले की कमान शैलेन्द्र सिंह चौहान को सौंपी गई है. वहीं सियासी रस्साकशी में फंसे एसपी सागर अतुल सिंह ने खुद ट्रांसफर की इच्छा जताई थी. अतुल सिंह की जगह पर तरुण नायक सागर के नए एसपी बन गए हैं. सागर से मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, गोविंद सिंह राजपूत और प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया आते हैं.
गृह विभाग ने दो जिलों के एसपी सहित कुछ सीनियर IPS अफसरों का भी तबादला किया है.
ये है लिस्ट
- सीनियर आईपीएस अफसर अरुणा मोहन राव स्पेशल डीजी अग्निशमन सेवा
- कैलाश मकवाना चेयरमैन मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन,
- जीपी सिंह एडीजी सीआईडी
- सुषमा सिंह एडीजी विजलेंस
- बीबी शर्मा को एडीजी मानव अधिकार आयोग बनाया गया
- डीआईजी रीवा अनिल सिंह कुशवाहा को डीआईजी उज्जैन बनाया.
- डीआईजी पुलिस मुख्यालय आरएसएस परिहार को डीआईजी जबलपुर रेंज
- बालाघाट हॉक फोर्स के कमांडेंट नगेंद्र सिंह पुलिस मुख्यालय अटैच उनकी जगह समीर सौरभ बालाघाट हॉक फोर्स के कमांडेंट होंगे.
सीनियर आईपीएस अफसर शैलेंद्र सिंह के जाने के बाद अग्निशमन सेवाएं का पद खाली पड़ा हुआ था. इसलिए उस जगह पर अरुणा मोहन राव को पदस्थ किया गया. इसके अलावा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन विजय यादव भी रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह कैलाश मकवाना को पोस्ट किया गया है. जीपी सिंह को एडीजी सीआईडी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जबकि लंबे समय से मानव अधिकार आयोग में पदस्थ सुषमा सिंह को एडीजी विजिलेंस बनाया गया.उनकी जगह बीबी शर्मा एडीजी मानव अधिकार आयोग होंगे.

