Tuesday, December 30

गलत सूचनाओं को रोकना सबकी जिम्मेदारी

गलत सूचनाओं को रोकना सबकी जिम्मेदारी


( अमिताभ पाण्डेय)
भोपाल । ( अपनी खबर)

गलत सूचनाओं से हुई गलतफहमियां समाज को  नुकसान पहुंचा सकती हैं। हम अपने परिवार, साथियों और  समाज के बीच आपस की बातचीत में जो भी जानकारी साझा करें वह  सच पर आधारित होना चाहिए। हमारी यह भी जिम्मेदारी है कि हम सोशल मीडिया पर जो भी देखे , सुने उसको पहले सत्य की कसौटी पर जांचे परखें। बिना किसी सूचना को जाने समझें फास्ट , फारवर्ड नहीं करें। गूगल ने डेटा लीड्स के साथ मिलकर सूचनाओं को जांचने का काम देश भर में किया है। इसके लिए पत्रकारों , सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया है। इससे गलत सूचनाओं को रोकने में बड़ी मदद मिल रही है।

प्रशिक्षण का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उक्त आशय के विचार  डेटा लीड्स , गूगल की ओर से  सैय्यद नजाकत , सुरभि पंडित नांगिया , आशीष ने आज भोपाल में कुछ पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी , श्वेता,  सरमन नगेले , शशिकला, शुरेह नियाजी, अनूप दत्ता , भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *