Thursday, December 25

जालंधर: अध्यापक थोड़ी देर में निकालेंगे रोष रैली, शिक्षा मंत्री के दावों की खोलेंगे पोल

जालंधर: अध्यापक थोड़ी देर में निकालेंगे रोष रैली, शिक्षा मंत्री के दावों की खोलेंगे पोल


जालंधर
बीएड टेट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की तरफ से शिक्षा मंत्री के घर का घेराव करने के लिए एक बार फिर से रोष रैली निकाली जा रही है। रोष रैली जालंधर बस स्टैंड पर लगाए गए उनके मोर्चे से शुरू होकर शिक्षा मंत्री की कोठी तक जाएगी। उनकी तरफ से पूरे मार्ग में शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के दावों की पोल खोलने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा क्योंकि अभी तक शिक्षकों के साथ हुई बैठकों में केवल शिक्षा मंत्री की तरफ से आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं दिया गया है। यही कारण है कि अब उनकी तरफ से यह रोष रैली निकाली जा रही है। इससे पहले रविवार देर शाम को शिक्षकों की तरफ से शिक्षा मंत्री के खिलाफ और रोष स्वरूप जागो निकाली थी। जिसमें अध्यापकों की तरफ से शिक्षा मंत्री के दावों का जवाब मांगा था कि आखिर उन्हें बताएं कि उनकी मांगे क्यों नहीं पूरी हो पा रही है अगर पूरी होंगी तो इतनी देरी क्यों। यूनियन लीडर अमन सिखों ने कहा कि इससे पहले भी शिक्षा मंत्री के साथ दर्जनों बार मीटिंग हो चुकी हैं। मगर उनकी सुनवाई केवल आश्वासनों तक ही सीमित है जिस वजह से पूरे पंजाब के अध्यापकों में रोष पाया जा रहा है।

अगर जल्द से जल्द शिक्षा मंत्री की तरफ से इस संबंध में कोई भी फैसला व नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई तो अध्यापकों को मजबूर होकर कड़े संघर्ष के रूप में सरकार को जवाब देना पड़ेगा। काबिलेगौर हो कि अध्यापकों की तरफ से 28 अक्टूबर से जालंधर बस अड्डा में प्रदर्शन किया जा रहा है। वही यूनियन के लीडर मनीष फाजिल्का और जसवंत घुबाया पानी की टंकी पर ही चढ़कर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *