नई दिल्ली
अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं या फिर आप नई जियो सिम लेने का प्लान कर रहे हैं तो आज का ये लेख आपके लिए है। दरअसल, टेलिकॉम कंपनी जियो Moto E32 पर एक धमाकेदार ऑफर दे रही है। इस फोन के साथ अगर आप जियो सिम खरीदते हैं तो आपको 2,549 रुपये का बेनिफिट दिया जाएगा। जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा। जियो ये जबरदस्त ऑफर लेकर आया है जिसका लाभ आप ले पाएंगे। चलिए जानते हैं इस ऑफर के बारे में।
जियो ऑफर
जो 2,549 रुपये के बेनिफिट्स दिए जाएंगे उनमें रिचार्ज पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। ये कैशबैक आपको 40 कूपन्स में दिया जाएगा। हर कूपन 50 रुपये का होगा। हर रिचार्ज पर आप इसे रिडीम कर सकते हैं। वहीं, Zee5 की वार्षिक मेंबरशिप पर आपको 549 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
कीमत:
इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। इसके साथ 9,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Flipkart Axis बैंक कार्ड के साथ 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा।
फीचर्स:
इसमें 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें MediaTek Helio G37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 10W चार्जर के साथ पेश किया गया है। फोन में Android 12 दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

