जॉन ने बताया है कि यह फिल्म 26 जनवरी 2023 के दिन रिलीज होगी। ऐसे में इस फिल्म का क्लैश रितिक रोशन (Hrithik Roshan), दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'फाइटर' से होगा जिसके इसी दिन रिलीज की घोषणा पहले ही कर दी गई है।
अक्षय कुमार से लेकर रितिक रोशन तक, बॉलिवुड के इस हिट फॉर्म्यूले की तरफ लौट रहे हैं बड़े स्टार्स?
वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन की आने वाली फिल्म 'अटैक पार्ट 1' इसी साल रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुलप्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। इसके अलावा जॉन 'एक विलन रिटर्न्स' में भी काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी नजर आएंगी। साथ ही जॉन शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' में विलन के किरदार में नजर आने वाले हैं।

