इंदौर
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने आज सुबह जूनियर फूड आॅफिसर धर्मेंद्र शर्मा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की ट्रेप की यह कार्रवाई अफसर के घर के बाहर बगीचे में हुई। अफसर राशन दुकानदार पर दुकान में कमियां निकाल कर बंद करने की धमकी दे रहा था।
इस संबंध में राशन दुकान के संचालक अमित कलसी ने लोकायुक्त एसपी सव्यसांची सराफ को दो नवंबर को शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि जूनियर फूड आॅफिसर धर्मेंद्र शर्मा उनसे किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही न करने के एवज में और दुुकान में कमियां निकाल कर दुकान बंद करने की धमकी देकर 15 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। धर्मेंद्र शर्मा हर महीने 15 हजार रुपए की रिश्वत अमित कलसी से चाह रहे थे। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस को बताया गया कि रुपए देने के लिए आज सुबह शर्मा ने अमित को अपने घर पर बुलाया है। अमित को फूड आॅफिसर ने अपने लग्जरी रेसीडेंसी आवास के बाहर निमार्णधीन बगीचे में बुलाया। जैसे ही अमित ने रुपए दिए वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने अफसर को दबोच लिया।

