Sunday, December 21

काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर: वाराणसी में क्या होगा खास, पीएम मोदी देंगे क्या संदेश

काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर: वाराणसी में क्या होगा खास, पीएम मोदी देंगे क्या संदेश


वाराणसी  
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण पर 12 से 14 दिसंबर तक काशी में लेजर शो, आतिशबाजी के साथ सभी मंदिर, गलियां, चौराहे और अन्य सार्वजनिक स्थान जगमग होंगे। लोकार्पण के दिन घाटों पर सभी नावें सजेंगी। इसके लिए राज्य सरकार और पार्टी संगठन की ओर से एक बड़ी योजना बनी है। यह जानकारी शुक्रवार को भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने विज्ञप्ति जारी करके दी।

उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ से धाम का लोकार्पण अलौकिक, अद्भुत और अकल्पनीय होगा। दुनिया देखेंगी कि अध्यात्म की यह नगरी सिर्फ आस्था का केंद्र बिंदु ही नहीं बल्कि देश और दुनिया को संदेश देने वाली नगरी है। यह सरकार, पार्टी और बाबा के भक्तों के संयुक्त प्रयास से संभव हो रहा है। दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं होगा, जो बाबा के बिना खुद को अधूरा महसूस न कर रहा हो। ऐसे में बाबा धाम का भव्यता के साथ लोकार्पण समारोह का आयोजन यूपी ही नहीं देश और दुनिया को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए मजबूर कर दिया है। लोकार्पण के मौके पर देशभर से धमार्चार्य, साधुसंत, प्रबुद्धजन भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी ने पार्टी स्तर पर कई कार्यक्रमों की रचना की है। ये कार्यक्रम एक महीने तक पूरे देश में आयोजित होंगे, जो 13 दिसम्बर से शुरू होकर मकर संक्रान्ति तक चलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *