खरगोन।
मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में इस महीने की शुरुआत में रामनवमी समारोह के दौरान भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 177 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि शहर में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में नौ घंटे की ढील दी गई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी इसी अवधि के दौरान कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। जिले में अस्थायी रूप से तैनात आईपीएस अधिकारी अंकित जायसवाल ने कहा कि आगामी धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। जायसवाल ने कहा कि दस अप्रैल की सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में अब तक 74 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 177 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि फरार लोगों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान पेट्रोल का इस्तेमाल किया गया था इसलिए ढील के दौरान पंप बंद रखे जा रहे हैं।
फिलहाल बंद रहेंगे धार्मिक स्थल
जायसवाल ने स्पष्ट किया कि फिलहाल समस्त धार्मिक स्थल भी बंद रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले विवाह तथा अन्य मांगलिक प्रसंगों के लिए एक बैठक के बाद फैसला लेकर गाइडलाइन तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि खरगोन में स्थिति फिलहाल पूरी तरह सामान्य है और सुबह 8:00 से शाम के 5:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील के दौरान नागरिक बेहद शांतिपूर्ण तरीके से अपनी गतिविधि संचालित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर खरगोन जिला मुख्यालय पर अतिरक्ति पुलिस बल तैनात रखा गया है।

