Sunday, December 21

लालू को साला प्रभुनाथ यादव ने बताया भगवान, साधु यादव को कहा गदहा

लालू को साला प्रभुनाथ यादव ने बताया भगवान, साधु यादव को कहा गदहा


पटना
राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) के शादी के बाद गुपचुप पटना आने की खबर है। वे दिल्‍ली में आज शाम की फ्लाइट से चलकर रात में पटना पहुंच रहे हैं। शादी के बाद मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) के आपत्तिजनक बयानों तथा उसपर भांजा तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) के जवाब का सिलसिला भी जारी है। इस बीच साधु यादव के एक भाई प्रभुनाथ यादव ने लालू प्रसाद यादव को भगवान बताया है। उधर, बिहार के औरंगाबाद में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के एक मुखिया प्रत्याशी ने कुछ मतदाताओं के वेाट नहीं देने से बौखला कर उनके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उनसे उठक-बैठक कराई तथा थूक भी चटवाई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा। अब कल मतगणना होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *