Monday, January 19

फारेंसिक जांच से पता चलेगा तेंदुए की मौत का रहस्य

फारेंसिक जांच से पता चलेगा तेंदुए की मौत का रहस्य


बालाघाट
 वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर के बघोली वृत अंतर्गत खुर्सीटोला के जंगल में एक डेढ़ वर्षीय मादा तेंदुआ मृत हालत में मिला है। सूचना मिलने पर वन विभाग से वनमंडलाधिकारी सहित वन अमला घटना स्थल पर पहुंचकर शव बरामद कर पीएम कराकर अंतिम संस्कार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया गया कि ग्रामीणों के जरिए जानकारी प्राप्त हुई थी कि ग्राम खुर्सीटोला के समीपस्थ जंगल के किनारे राजस्व भूमि पर एक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया है। मृत तेंदुए का शव दो दिन पुराना होना बताया गया है।

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को देर शाम को सूचना प्राप्त हुई थी कि खुर्सीटोला के जंगल में राजस्व वाले जंगल में तेंदुआ मृत हालत में पड़ा है। शव बरामद कर मौके पर डाग स्क्वाड बुलाकर जांच पड़ताल की गई। वन परिक्षेत्र कार्यालय खुरमुंडी में शव को रखवाया गया और बुधवार को वन्य प्राणी विशेषज्ञ एवं पशु चिकित्सक डॉ आशीष वैद्य ने पीएम करने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। तेंदुए की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार मादा तेंदुए का पीएम करने के बाद सागर जिला की लैब में किडनी, फेफड़ा, ह्रदय, पेट के अंदर का भोजन, तिल्ली और भोजन को छोडक़र शेष वेटनरी कालेज जबलपुर में फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। बताया गया है कि मृत तेंदुए की फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए सैंपल दो माह बाद प्राप्त हो सकंेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *