Saturday, January 17

आरटीओ कटनी मे लोकायुक्त की एंट्री, 96 हजार की रिश्वत लेते क्लर्क, एजेंट, गिरफ्तार

आरटीओ कटनी मे लोकायुक्त की एंट्री, 96 हजार की रिश्वत लेते क्लर्क, एजेंट, गिरफ्तार


कटनी
शुक्रवार को अतिरिक्त क्षेत्र परिवहन जिला कटनी में लोकायुक्त की एंट्री, 96 हजार की रिश्वत लेते क्लर्क, एजेंट, को गिरफ्तार किया गया।
आवेदक – शैलेंद्र द्विवेदी
1 आरोपी – जितेंद्र सिंह बघेल

पद यूडीसी 2
2 सह आरोपी- सुखेंद्र तिवारी
एजेंट प्राइवेट व्यक्ति
3 सह आरोपी – रावेंद्र सिंह एजेंट प्राइवेट व्यक्ति
ट्रैप दिनांक – 18/11/2022
कुल ट्रैप राशि – ₹ 96000/-
कार्य -आवेदक का नया रजिस्ट्रेशन कार एवं ट्रैक्टर का 46 फाइल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी
जिस पर शुक्रवार दिनांक 18/ 11/22 अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जिला कटनी मैं जितेंद्र सिंह बघेल सुखेंद्र तिवारी रावेंद्र सिंह, को 96000 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
ट्रैप दल सदस्य- डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू किरण, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *