Sunday, December 21

बेकार के ईमेल्स से भर गया है मेल बॉक्स? इस तरह एक बार में करें डिलीट

बेकार के ईमेल्स से भर गया है मेल बॉक्स?  इस तरह एक बार में करें डिलीट


 

नई दिल्ली

ये तो हम सभी जानते हैं कि प्रोमोशनल ईमेल मार्केटिंग मेल होते हैं जो आपको तब मिलते हैं जब आप किसी प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करते हैं। इस तरह के ईमेल्स न्यू प्रोडक्ट लॉन्च या कोई ऑफर से संबंधित होते हैं। इनमें से कई फिशिंग मेल भी होते हैं जो आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि ये सभी मेल्स हर समय बेकार ही होते हैं लेकिन ज्यादातर इनका कोई काम नहीं होता है। इस तरह के मेल्स से आपका इनबॉक्स भर जाता है। अब इन मेल्स को एक-एक कर तो डिलीट नहीं किया जा सकता है। इसलिए लोग इन्हें ऐसे ही छोड़ देते हैं। लेकिन आज जो तरीका हम आपको बता रहे हैं उसके जरिए आप एक ही बार में इस तरह के मेल्स को डिलीट कर पाएंगे।

बल्क प्रमोशनल ईमेल को एक बार में डिलीट करने की ट्रिक:

    सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप पर अपने जीमेल अकाउंट को लॉगइन करना होगा।
    फिर सर्च बार में अनसब्सक्राइब टाइप करें और एंटर दबाएं। यह आपको अनसब्सक्राइब बटन वाले सभी ईमेल की एक लिस्ट दिखाएगा।
    अब, सभी ईमेल का चुनाव करने के लिए ऊपर दिए गए बॉक्स पर टिक करें।
    फिर डिलीट बटन दबाएं और जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं उन्हें आप डिलीट कर पाएंगे।

कुछ ही समय पहले Google ने स्मार्ट रिप्लाई फीचर पेश किया है जिसमें तीन और भाषाओं को जोड़ा गया है। इनमें स्पेनिश, पुर्तगाली और फ्रेंच शामिल है। यूजर्स को किसी भी चीज के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। यह ऐप उस भाषा को समझेगा जिसमें वे टाइप कर रहे हैं और उन्हें तुरंत जवाब भी देगा। यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने स्मार्ट आंसर्स को इनेबल किया है। अगर आप ऐप सेटिंग, गियर आइकन पर जाकर इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको वेब और डेस्कटॉप पर स्मार्ट आसर को इनेबल करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *