Wednesday, December 24

कोंकणा सेन शर्मा के साथ सूप में काम करेंगे मनोज वाजपेयी

कोंकणा सेन शर्मा के साथ सूप में काम करेंगे मनोज वाजपेयी


बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी वेबसीरीज सूप में कोंकणा सेन शर्मा के साथ काम करते नजर आयेंगे। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही वेबसीरीज ह्यसूपह्ण में मनोज वाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की मुख्य भूमिका है। सूप एक डार्क कॉमेडी क्राइम ड्रामा है। सूप की शूटिंग शुरू हो गयी है। नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज सूप का आॅन लोकेशन वीडियो शेयर करके इसकी घोषणा की है। सूप में मनोज और कोंकणा पति-पत्नी के किरदारों में हैं। कोंकणा का किरदार स्वाति शेट्टी एक बेहद खराब कुक है, जो एक दिन अपना रेस्तरां खोलने का सपना देख रही है, लेकिन उसका पति प्रभाकर उसकी ख्वाहिशों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं रखता है। सूप में सयाजी शिंदे भी अहम किरदारों में दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *