Monday, December 22

सतना में शादीशुदा आशिक ने विवाहित प्रेमिका के वेलेंटाइन गिफ्ट में फूल की मांग करने पर गोली दाग दी

सतना में शादीशुदा आशिक ने विवाहित प्रेमिका के वेलेंटाइन गिफ्ट में फूल की मांग करने पर गोली दाग दी


सतना

सतना में दो पड़ोसी शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका के बीच वेलेंटाइन डे पर एक फूल को लेकर इतना झगड़ा हुआ कि आशिक ने युवती को गोली मार दी। इसके बाद वह फरार हो गया। आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तब हत्या की गुत्थी सुलझी। सतना में दो शादीशुदा युवक-युवती रहते थे जिनके बीच प्रेम संबंध चल रहा था। नागौद थाना क्षेत्र स्थित तपती गांव का रावेंद्र उर्फ बेटा पंडित और मृतिका सत्यभामा मिश्रा के बीच शादी के पहले से ही प्रेम संबंध था और शादी के बाद भी दोनों मिलते रहते थे। 17 फरवरी को रीवा जिले के थाना रायपुर कर्चुलियान के गांव भाटी निवासी मृतका सत्यभामा मिश्रा की लाश मिली थी।

परिवार छोड़कर शादी करने का दबाव
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतका सत्यभामा के नाना चित्रकूट के प्रमोदवन में रहते थे। इसी कारण मृतका का यहां आना जाना था। पास में ही आरोपी भी रहता था। यही वजह से दोनों के बीच शादी से पहले से प्रेम प्रसंग चलने लगा था। इधर शादी के बाद भी दोनों का मिलना जुलना जारी रहा। रावेंद्र ने आज गिरफ्तारी के बाद स्वीकार किया कि सत्यभामा उस पर परिवार से अलग होकर शादी करने का दबाव बना रही थी। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन दोनों चित्रकूट में गए थे। उस दिन सत्यभामा ने रावेंद्र से गुलाब का फूल मांंगा और फूल देते हुए फोटो खिंचाने को कहा था। वह इसकी जिद करने लगी तो उसने गोली मार दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *