Monday, January 19

महापौर रानी अग्रवाल ने सन साईन स्कूल से हीर्रवाह कन्वेयर तक डामरीकरण एवं आरसीसी रोड का किया शिलान्यास

महापौर रानी अग्रवाल ने सन साईन स्कूल से हीर्रवाह कन्वेयर तक डामरीकरण एवं आरसीसी रोड का किया शिलान्यास


सिंगरौली
वार्ड नंबर 40 में जयस्तंभ काम्प्लेक्स के पास सड़क चौडीकरण का 11 लाख सत्ताईस हजार एवं वार्ड नंबर 41 में प्लाजा के पास प्रवेश गेट का शिलान्यास लगभग 11 लाख सत्ताईस हजार रुपये की लागत से हुआ।

जिसका उद्घाटन सनसाईन स्कूल के ठीक सामने द्वीप जलाकर नगर निगम महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, सिंगरौली विधायक श्री रामल्लू वैश्य, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के साथ ही वार्ड नंबर 40 की पार्षद श्रीमती सीमा जायसवाल, वार्ड नंबर 41 के पार्षद पति गौरी अर्जुन गुप्ता, वार्ड नं. 43 के पार्षद खुर्शीद आलम वार्ड नंबर 42 के पार्षद ददोले सन्तोष शाह, नगर निगम कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, एसडीओ रत्नाकर गजभिए, उपयंत्री पी. के. सिंह, पार्टी के नेतागण वार्ड वासी रहे उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *