Monday, January 19

MBBS : इस साल मेडिकल कॉलेजों में NEET पास लड़कियों को 33 फीसदी आरक्षण मिलना मुश्किल

MBBS : इस साल मेडिकल कॉलेजों में NEET पास लड़कियों को 33 फीसदी आरक्षण मिलना मुश्किल


पटना
 
बिहार के मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा दो साल पहले की गई थी। अब तक आरक्षण की प्रकिया शुरू नहीं हो सकी है। ऐसी स्थिति में बिहार के मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों के 33 प्रतिशत आरक्षण के लिए अभी इंतजार करना होगा। मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए तैयारी जारी है। ऑल इंडिया कोटे ( NEET All India Quota seats ) के तहत नामांकन के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। अब जल्द ही बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी – BCECEB ) राज्य के 85 प्रतिशत मेडिकल सीटों पर एडमिशन के लिए नोटिस जारी करेगा, लेकिन अब तक मेडिकल में एडमिशन कराने की जिम्मेदारी निभाने वाली बीसीईसीईबी को आरक्षण संबंधित कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

पर्षद के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों के 33 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण संबंधित सरकार से कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। अगर आदेश प्राप्त नहीं होता है तो सत्र 2022-23 में मेडिकल कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया में लड़कियों को 33 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बिहार के मेडिकल कॉलेजों में 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित करने का फैसला लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *