Saturday, December 27

पर्यटन नगरी खजुराहो से दिल्ली के बीच हवाई सेवा को मंत्री सिंधिया ने हरी झंडी दिखाई

पर्यटन नगरी खजुराहो से दिल्ली के बीच हवाई सेवा को मंत्री सिंधिया ने हरी झंडी दिखाई


भोपाल
 केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  मध्य प्रदेश को एक सौगात दी है। सिंधिया ने शुक्रवार को खजुराहो – दिल्ली फ्लाइट  का शुभारम्भ  किया। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की। उन्होंने लिखा कि 20 फरवरी से शुरू होने वाले खजुराहो महोत्सव का आनंद ज़्यादा से ज़्यादा पर्यटक उठा पाएं, और आने वाले समय में क्षेत्र की आर्थिक क्षमताओं के विस्तारीकरण को देखते हुए, ये सेवा इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित होगी।

केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्रालय संभालने के बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश का विशेष ध्यान रख रहे हैं उन्होंने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई शहरों से नई फ्लाइट देकर लोगों की हवाई यात्रा की राह आसान कर दी है। आज उन्होंने मध्य प्रदेश की प्रसिद्द पर्यटन नगरी खजुराहो से दिल्ली के बीच हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई।

वर्चुअली शुभारम्भ कार्यक्रम में खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह लोधी सहित विधायकगण मौजूद रहे। ये विमान सेवा spicejet के  माध्यम से होगी।

शुभारम्भ मौके पर वर्चुअली जुड़े खजुराहो सांसद वीडी शर्मा (Khajuraho MP VD Sharma) ने कहा कि इस विमान सेवा से देश – विदेश के पर्यटकों के लिए खजुराहो की यात्रा अब और सुलभ होगी। परिणामस्वरूप क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं रोज़गार के नये अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने खजुराहो से पुन: विमान सेवा शुरु करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्षेत्र की जनता की ओर से आत्मीय अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *