Friday, December 26

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया पोकरण क्षेत्र का दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर आमजन से हुए रूबरू

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया पोकरण क्षेत्र का दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर आमजन से हुए रूबरू


जयपुर
 अल्पसंख्यक
मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सादक की ढाणी, छोड़, सांकड़ा, लूणा कल्ला, पोकरण, भणियाणा सहित आसपास क्षेत्र के गांवों में आमजन से रूबरू होकर क्षेत्र की समस्याओं को जाना एवं समाधान का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि पोकरण की जनता ने उन पर भरोसा जता कर दो बार विधानसभा में भेजा है। क्षेत्र के विकास एवं आमजन को राहत देने के लिए वे शिद्दत से प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान 3 वर्ष के कार्यकाल में 2 वर्ष कोविड महामारी ने प्रभवित कर दिए इसके बावजूद भी पोकरण में जिला अस्पताल, जिला परिवहन कार्यालय, ट्रॉमा सेंटर, हर घर जल कनेक्शन, सड़कों के नवीनीकरण, सुद्वढ़ीकरण, स्कूलों के क्रमोन्नत, बन्द स्कूलों को पुनः खोलना, ब्लॉक मुख्यालय पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, कॉलेज, छात्रावास एवं भणियाणा में राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सब सेंटर, पीएचसी, सीएचसी पर एक्सरे मशीन, ईसीजी, ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया गया। पंचायतों के पुनर्गठन में नवीन पंचायतों के गठन के साथ पंचायत समितियों का गठन कराया गया। क्षेत्र की जनता को हर क्षेत्र में नजदीकी बेहतर सुविधाएं देकर उन्हें राहत देना प्राथमिकता है।

जनसुनवाई कर सुने अभाव अभियोग

 केबिनेट मंत्री  शाले मोहम्मद ने पोकरण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर आमजन से रूबरू होकर अभाव अभियोग सुने। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को फ़ोन कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निराकरण कर आमजन को राहत देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *