Friday, January 16

MP आटो शो : नेशनल-इंटरनेशनल 70 कंपनियों को मिली जगह

MP आटो शो : नेशनल-इंटरनेशनल 70 कंपनियों को मिली जगह


भोपाल
इंदौर में इसी माह होने जा रहे एमपी आटो शो दिल्ली के आॅटो एक्स्पो को टक्कर देगा। इंदौर के आॅटो शो के लिए अब तक टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वोल्वो, आयशर, अशोक लीलैंड, जॉन डियर और जेसीबी जैसी सत्तर कंपनियों ने आने के लिए मंजूरी देते हुए अपने स्टालों के लिए पंजीयन करा लिया है और तीस से अधिक कंपनियां अभी कतार में है। ज्यादा कंपनियों के आने के कारण औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग  को यहां शेडों की संख्या बढ़ानी पड़ी है। सौ एकड़ क्षेत्र में इस आॅटो शो के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

आॅटो शो इंदौर हवाई अडडे और नेशनल आॅटोमोटिव टेस्ट टैÑक्स के पास सुपर कॉरीडोर स्क्वायर में आायेजित किया जा रहा है। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला लगातार इंदौर जाकर तैयारियों का जायजा ले रहे है। इस आॅटो शो में स्कूटर, बाइक, सुपर बाइक, कार, ट्रक, बस, मल्टी एक्सल ट्रक, जेसीबी, डम्पर, आॅटो, एसयूवी सहित सभी प्रकार के वाहनों की लगभग सभी रेंज देखने को मिल सकेगी।  देशी और विदेशी वाहनों का मजा यहां आने वाले ले सकेगे।  इन वाहनों में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहन देखने को मिल सकेंगे। इसके अलावा वाहनों के उपकरण, टायर्स, ट्यूब, वाहनों की तकनीकी का प्रदर्शन भी यहां किया जाएगा।

आॅटो शो  में करोड़ों रुपए की कीमती कारें प्रदर्शित की जाएंगी। इसके लिए एक अलग सेक्शन बनाया गया है। यहां सेल्फी पाइंट भी बनाया गया है। फूड जोन भी रहेगा। लोग नामी गिरामी कंपनियों के वाहन, उपकरण देखने के साथ ही उनके साथ सेल्फी भी ले सकेंगे और परिवार के साथ लजीज पकवानों का आंनद भी ले सकेंगे। इसके लिए फूड जोन भी बनाया जा रहा है।

इन कंपनियों ने कराया पंजीयन, स्टाल हुए बुक
सवारी वाहन: वोल्वो कार, हुंडई,एम एंड एम, हुंडई, होंडा, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर्स, स्कोडा, जीप।
इलेक्ट्रिक वाहन : एथर, ओकीनावा स्कूटर्स, पिजाजियो, केपकों इंडिया, उज्जास इनर्जी, स्टार गु्रप, ईवी इंडिया
सुपर बाईक : एमएमडब्ल्यू मोटोरेड, एकेएम इंटरप्राइजेज, कावासाकी
वाणिज्यिक वाहन: फोर्स मोटर्स, वीईसीवी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डायमलेर इंडिया
निर्माण से जुड़ी कंपनी: केस न्यू हॉलेंड, ल्यूगोेंग, वोलवो आयशर कामर्शियल व्हीकल, जेसीबी।
टायर कंपनियां: ब्रिजस्टोन, रालसन, जेके टायर, रिलायबल इंजीनियरिंग
अन्य कंपनियां: जेबीएम, श्री इंजीनियरिंग, कारवा गु्रप, एसला, नाट्रेक्स, लाविन, अहिर मशीन।

कंपोनेंट से जुड़ी कंपनियां
टेप एगो, आशुतोष रबर, एसकेएफ स्टील, लेब्रोस, आईईसी एयरटूल,मगमा पेकट्रोन, सत्यम आॅटो, पोरवाल आॅटो, अग्सया आॅटो, इंपीरियल आॅटो इंडस्ट्रीज, बजेरिया, आरई कंपोनेंटस प्राइवेट लिमिटेड, एसीई इंजीनियरिंग, जय, पेरेन्नईयल टेक, केच मोटर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *