Friday, December 19

MP Bulldozer News: डकैत कल्ली गुर्जर के बहनाेई गिर्राज गुर्जर के मकान पर चला बुलडोजर

MP Bulldozer News: डकैत कल्ली गुर्जर के बहनाेई गिर्राज गुर्जर के मकान पर चला बुलडोजर


मुरैना
डकैत कल्ली गुर्जर गैंग के सदस्य और बहनाेई गिर्राज गुर्जर के मकान पर आज प्रशासन का बुलडाेजर गरजा। प्रशासन ने बुलडाेजर की सहायता से गिर्राज के सिद्ध नगर स्थित मकान काे ढहा दिया है। अवैध निर्माण काे पूरी तरह ध्वस्त करने के बाद ही कार्रवाई काे राेका गया। प्रशासन ने यह कार्रवाई एंटी माफिया मुहिम के तहत की है।

मुरैना में इन दिनाें डकैत कल्ली गुर्जर का नाम चर्चाओं में है। विशेष रूप से पहाड़गढ़ इलाके में लाेग कल्ली गुर्जर के कारण काफी खाैफजदा हैं। दरअसल कुछ दिन पहले ही डकैत कल्ली गुर्जर ने पहाड़गढ़ के स्पाई की टेक गांव में तीन साल की नाबालिग से सगाई करने के लिए जमकर फायरिंग की थी। साथ ही परिवार काे धमकाया भी था। इसके बाद पुलिस ने पहाड़गढ़ के आसपास के इलाके में काफी सर्चिंग की थी, लेकिन डकैत ताे दूर उसका काेई साथी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा था। जब प्रशासन ने डकैत और उसके गैंग के सदस्याें की कुंडली खंगाली ताे पता चला कि कल्ली गुर्जर के बहनाेई और गैंग के सदस्य गिर्राज गुर्जर का सिद्ध नगर इलाके में मकान अवैध रूप से बनाया गया है।

कल्ली गुर्जर पर शिवपुरी पुलिस ने दस हजार और गिर्राज गुर्जर पर मुरैना पुलिस ने दस हजार का इनाम घाेषित किया है। पुलिस प्रशासन ने पूरा रिकार्ड तैयार करने के बाद आज मुरैना में सिद्ध नगर इलाके में दल बल के साथ टीम पहुंच गई। प्रशासन ने सिद्ध नगर इलाके में बने अवैध निर्माण काे ढहा दिया।

नूराबाद थाना क्षेत्र के करूआ गांव में स्थित केएस आयल मिल वालों की जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने विवाद कर दिया। यहां जमीन पर रह रहे एक व्यक्ति को गालियां दी और बंदूकों से फायर करते हुए खेत पर लगी फेसिंग व पत्थर की मुढ्डी तोड़ डालीं। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक केएस आयल मिल के मालिक की करूआ गांव में जमीन है। जिस पर तार फेसिंग की हुई है। जहां इसकी रखवाली टीआरपुरम निवासी वीरेंद्र भदौरिया के हवाले है, लेकिन शुक्रवार की शाम को करूआ गांव के विजय गुर्जर अपने साथियों के साथ पहुंच गया। जहां वीरेंद्र भदौरिया को गालियां दी और फायरिंग करते हुए खेत की फेसिंग को तोड़ दिया। इसके साथ ही मुढ्डी भी तोड़ डाली। पुलिस ने वीरेंद्र भदौरिया की फरियाद पर आरोपित विजय, अजय, देवेंद्र, रिंकू उर्फ एेंठा, सभाराम, बंटी व महेश गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *