Friday, December 26

वन विहार में शुरू हुआ प्रकृति पथ भ्रमण

वन विहार में शुरू हुआ प्रकृति पथ भ्रमण


भोपाल
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में शनिवार को 'प्रकृति पथ' की शुरूआत के दिन 10 प्रतिभागियों ने प्रकृति पथ भ्रमण का लुफ्त उठाया। संचालक वन विहार एस.सी. गुप्ता ने प्रकृति पथ का शुभारंभ किया।

प्रतिभागियों को सबसे पहले वन विहार उद्यान के वन्य प्राणियों और स्थलों से फिल्म प्रदर्शन के जरिए रू-ब-रू करवाया गया। रिसोर्स पर्सन डॉ. सुदेश बाघमारे ने उपयोगी जानकारी दी।

प्रतिभागियों को रामसर साईट बड़े तालाब से अवलोकन कराकर पक्षी व्याख्या केन्द्र, तितली पार्क, स्नेक पार्क से वन्य-प्राणियों के रहवासी क्षेत्रों विभिन्न घटकों से परिचित करवाया गया।

आगामी प्रकृति भ्रमण अगले शनिवार को आयोजित होगा। इच्छुक पर्यटक मोबइल नंबर. 9424790611 पर अपना पंजीयन अग्रिम रूप से करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *