भोपाल
शारदीय नवरात्रि का पर्व सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन देवी मंदिरों, झांकी व पंडालों में भक्त मां दुर्गा और काली के दर्शन करने पहुंचे। शहर के जय भवानी, माता मंदिर, मां पहाड़ा वाली मंदिर कोलार समेत सभी मां दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई। वहीं, शहर के अलग-अलग स्थानों पर 500 से अधिक पंडालों में माता की आकर्षक मूर्तियां स्थापित की गई हैं। नवरात्रि के पहले दिन बिट्टन मार्केट पर सजाई नर्मदा परिक्रमा की झांकी को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं, रोशनपुरा, न्यू मार्केट में सीहोर कुबेश्वर धाम, विजय मार्केट बरखेड़ा में चारों धाम की झांकी देखने के लिए लोग पहुंचे। इसके अलावा नेहरू नगर, एमपी नगर, पीपल चौक, सुभाष चौक व मंगलवारा सहित कई झांकियां देखने श्रद्धालु पहुंचे।

