नीतू कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी नीतू ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर कर दी है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, आखिरकार ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग पूरी कर ली। फिल्म में काम करने का शानदार अनुभव रहा। इस दौरान कुछ बेहद ही प्यारे दोस्त बने। फिल्म के जरिए मुझे अपना आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली, जिसकी मुझे सबसे अधिक जरुरत थी। यह फिल्म मेरे लिए हमेशा बेहद खास रहेगी। फोटो में नीतू मेक-अप रूम में सेल्फी लेती दिख रही हैं। उनके इस फोटो पर आलिया भट्ट, कियारा आडवानी, त्रिशाला दत्त, सोनाली ब्रिंदे, अनील कपूर, मनिष पॉल, रिद्धिमा कपूर, सोफी चौधरी समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है। बता दें कि राज मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नीतू के अलावा अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल और प्रजाक्ता कोहली भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को करन जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है।
