Monday, December 29

नीलगाय ने अचानक से चलती कार पर लगा दी छलांग, खिड़की में गर्दन फंसने से हुई मौत

नीलगाय ने अचानक से चलती कार पर लगा दी छलांग, खिड़की में गर्दन फंसने से हुई मौत


हापुड़
सोशल मीडिया पर हापुड़ जिले का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे। दरअसल, यहां एक नीलगाय 23 फरवरी की देर शाम अचानक से एक कार के ऊपर कूद गई थी। इससे उसकी गर्दन कार के फ्रंट शीशे में फंस गई और उसकी मौत हो गई। वहीं कार चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, चालक फुरकान अहमद को भी चोटे आई है। आपको बता दें, ग्रामीणों ने नीलगाय की मौत की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है।
 

ये मामले हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर के गांव झड़ीना का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फुरकान अहमद मेरठ जिले के असीलपुर गांव के रहने वाले है और बुधवार 23 फरवरी को अपनी कार में सवार होकर गढ़ आए थे। शाम के समय वो गढ़ से वापस मेरठ लौट रहे थे। तभी झड़ीना गांव के निकट एक नीलगाय अचानक से जंगल से निकलकर आई और उनकी कार के अगले हिस्से पर छलांग लगा दी। जोर का धमाका हुआ और नीलगाय की गर्दन कार के अगले शीशे को तोड़कर हुए अंदर फंस गई।

इस दौरान शीशों के टुकड़ों से फुरकान भी घायल हो गया। गनीमत रही कि कार में चालक अलावा कोई और नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ देर तक नील गाय कार में फंसी तड़पती रही, लेकिन खून अधिक निकलने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर गढ़ रघुराज सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचा। लोगों ने जब उसे कार से खींचा तब तक मौत हो चुकी थी। इंस्पेक्टर ने बताया की इस हादसे में कार चालक के कूदने के कारण उसकी जान बच गई। फिलहाल पुलिस ने नीलगाय के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और वन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *