Saturday, December 13

नीतीश कुमार जहरीली शराब से मौतों को लेकर एक्‍शन में, 16 नवम्‍बर को शराबबंदी की सख्ती पर बुलाई हाईलेवल बैठक

नीतीश कुमार जहरीली शराब से मौतों को लेकर एक्‍शन में, 16 नवम्‍बर को शराबबंदी की सख्ती पर बुलाई हाईलेवल बैठक


पटना
बिहार में दीपावली के एक दिन पहले से एक के बाद एक जहरीली शराब की कई घटनाओं और 40 से अधिक मौतों को लेकर सीएम नीतीश कुमार एक्‍शन में आ गए हैं। तीन दिन पहले उन्‍होंने राज्‍य में शराबबंदी को और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए बड़ा अभियान चलाने की बात कही थी। अब उन्‍होंने 16 नवम्‍बर को इस सम्‍बन्‍ध में विचार-विमर्श के लिए उच्‍चस्‍तरीय बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में सीएम शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का ऐलान कर सकते हैं। इस बीच राज्‍य के कई जिलों में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस के कड़े तेवर देखने को मिल रहे हैं। कई जिलों में अभियान चलाकर पुलिस लगातार भट्ठियों को नष्‍ट कर रही है। छपरा की मढ़ौरा पुलिस ने रविवार को शराब माफिया के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए पांच चिन्हित गावों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से करीब 280 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया है जबकि सैकड़ों लीटर अर्द्ध निर्मित देसी शराब को जमीन पर बहाकर नष्ट कर दिया। पुलिस ने इस दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार भी किया है।

उधर, बिहार के समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी में जहरीली शराब का कहर थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को शराब पीने से बीमार पांच और लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसमें से एक का पटोरी अस्पताल में, एक का हाजीपुर में और तीन का पटना में इलाज कराया जा रहा है। पटोरी एसडीओ मो. जफर ने बताया कि शराब पीने से धमौन गांव में पांच लोग बीमार हुए हैं। बीमार होने वालों में 18 साल से नीचे के लड़के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जहरीली शराब से मौत और लोगों के बीमार पड़ने के बाद पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए धंधेबाजों ने जहां-तहां नदी और चौर में शराब की बोतलें फेंक दी हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, धमौन के समीप स्थित सिंघिया चौर में फेंकी गयी शराब का उक्त किशोरों ने सेवन किया था, जिससे सभी की तबीयत बिगड़ी। एसडीओ ने बताया कि नदी और चौर में शराब की तलाश शुरू करवा दी गयी है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *