वाराणसी
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है। इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी सोमवार 13 दिसंबर को करेंगे। पीएम मोदी की अगवानी के लिए विश्वनाथ कॉरिडोर के साथ ही पूरी काशी को सजा दिया गया है। गंगा घाटों से लेकर सभी चौराहे, स्टेशन, सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज भी रंग बिरंगी रोशनी से चमक उठे हैं। पूरे शहर को पहली बार इस तरह से सजाया गया है। कल से तीन दिनों तक दिवाली भी मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। गंगा उस पार आतिशबाजी की होगी। आज रात से ही प्रधानमंत्री मोदी का सुरक्षा दस्ता कॉरिडोर समेत अन्य कार्यक्रम स्थलों को अपने कब्जे में ले लेगा। इसके बाद केवल खास लोगों की ही हर जगह आवाजाही हो सकेगी। विश्वनाथ मंदिर में भी कड़ी सुरक्षा से गुजरने के बाद लोग प्रवेश कर सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री भी काशी आ रहे हैं। 13 दिसंबर की शाम तक सभी सीएम काशी पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी लोकार्पण के बाद गंगा आरती मुख्यमंत्रियों के साथ ही देखेंगे। विश्वनाथ मंदिर के अलावा काशी के कोतवाल काल भैरव भी पीएम मोदी जाएंगे।
लाइटिंग के साथ ही फूल-मालाओं से सज रहा पूरा लगा धाम
काशी विश्वनाथ धाम रात में तो रंग-बिरंगी झालरों, फसाड लाइटों से दमकेगा लेकिन दिन में उसकी खूबसूरती में चार चांद फूल मालाओं से लगेगी। देश के कई हिस्सों से कई क्विंटल फूल माला मंगाई गई है। मंदिर को माला-फूलों से सजाया भी जाने लगा है। इसके लिए चार टीमें लगायी गयी हैं। धाम निर्माण में शेष कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने के लिए कर्मचारी व मजदूर लगे रहे।
कई सुविधाओं से सुसज्जित है कॉरिडोर
श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर काफी सहूलियतों वाला भी है। यहां यात्री सुविधा केंद्र के साथ ही म्यूजियम, स्प्रिचुअल बुक सेंटर, आभासी म्यूजियम, गंगा व्यू गैलरी, धरोहर केंद्र, फूड कोर्ट, वैदिक केंद्र, सांस्कृतिक केंद्र, भोगशाला, ओडीओपी प्रोडॅक्ट शॉप और मुमुक्षु भवन और सुरक्षा संबंधी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है।
गंगा घाट से सीधे मंदिर
श्रद्धालु अब सीधे गंगा स्नान करने के बाद बाबा दरबार में मत्था टेकने आ सकेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि मंदिर परिसर में भीड़ का दबाव लगभग ना के बराबर होगा। इसके चलते पवित्र सावन मास के साथ ही प्रत्येक सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन-पूजन और सुकून के साथ कुछ समय बिताने का अवसर मिल सकेगा।
रेलवे स्टेशन से लेकर फ्लाईओवर तक जगमगाए
विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले रेलवे स्टेशनों की भी भव्य सजावट की गई है। फ्लाईओवर और ओवरब्रिज भी जगमगा गए हैं। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से बनारस, वाराणसी जंक्शन और सिटी रेलवे स्टेशन को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया जा रहा है। बनारस रेलवे स्टेशन की सर्कुलेटिंग एरिया में मॉडल के तौर पर रखे भाप के इंजन, तालाब और रास्तों को सजाया गया है।

