Monday, December 22

अब दाग धब्बे को करदे बाई बाई

अब दाग धब्बे को करदे बाई बाई


सर्दियों के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखा पड़ता है, क्योंकि इस मौसम में शायद ही कोई ऐसा हो, जिसकी स्किन (Skin) रूखी और बेजान न होती हो. इस दिक्कत से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के रेडीमेड या घरेलू फेस पैक और कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी  स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नहीं हो पाती है. ऐसे में दूध और ओट्स आपकी मदद कर सकता है.

स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सर्दियों में स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए आप दूध के साथ ओट्स का इस्तेमाल कर  सकते हैं. इस पैक से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग ही नहीं बनेगी, बल्कि सनबर्न, टैनिंग और रिंकल्स से भी काफी हद तक निजात मिल सकेगी. आइये जानते हैं इसके बारे में.

इस तरह तैयार करें दूध और ओट्स का फेस पैक

    सबसे पहले आप दो बड़े चम्मच ओट्स लें.
    अब आधा कप दूध को भी पास रख लें
    ओट्स को इस दूध में आधे घंटे के लिए भिगोकर रख दें.
    ओट्स को दूध में अच्छी तरह से भीगने दें
    इसके बाद अच्छी तरह से मैश करके गाढ़ा पेस्ट बना लें.

चेहरे पर दूध और ओट्स फेस पैक लगाने का सही तरीका

    सबसे पहले कॉटन बॉल में गुलाब जल लेकर चेहरा साफ कर लें
    इसके अलावा आप किसी फेस वॉश से भी चेहरा साफ कर सकते हैं.
    अब दूध-ओट्स फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं
    इसको लगाने के बाद पांच मिनट तक चेहरे की गोलाई में मसाज करें.
    इसके बाद इस पैक को चेहरे पर दस मिनट के लिए लगा छोड़ दें.
    फिर सादे पानी से साफ़ कर लें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *