Tuesday, January 20

अब ठंड में भी चलाये AC , मार्किट में खूब बिक रहा है Heater AC

अब ठंड में भी चलाये AC , मार्किट में खूब बिक रहा है Heater AC


Heater AC: भारत में जोरदार ठंड पड़ने लगी है. ऐसे में जरुरत होती है एक ऐसे हीटर की जो कमरे का टेम्प्रेचर नार्मल कर सके. मार्केट में कई ऐसे हीटर आते हैं, जो काफी हल्की और ईजी टू यूज होते हैं. अब ऐसा हीटर आ गया है जो दीवार पर टंग जाता है. यह घर को चुटकियों में गर्म कर देता है. यह बिल्कुल AC की तरह लगता है और दिखने में भी काफी स्टाइलिश लगता है. आइए जानते हैं इस Heater AC के बारे में…

Weltherm Wall Heater WM SCORCHER 2000w

Weltherm Wall Heater WM SCORCHER 2000w काफी पॉपुलर है और हमेशा डिमांड में रहता है. इसको दीवार पर आसानी से फिट किया जा सकता है. इसमें PTC heating एलिमेंट के साथ ही 1000/2000 वाट की डबल हीटिंग पावर सेटिंग, कूल एयर के लिए फैन मोड मिलता है, 12 घंटों के लिए बिल्ट इन टाइमर, ओवर हीट प्रोटेक्शन, सेफ्टी टिप ओवर स्विच और एडजस्टेबल ओस्किलेटिंग फंक्शन मिलता है.

Weltherm Wall Heater WM SCORCHER 2000w काफी पावरफुल है. वैसे तो इसकी कीमत 9,220 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 6,980 रुपये में उपलब्ध है. इस पर 24 परसेंट का डिस्काउंट मिल जाता है. यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. अमेजन पर इसको 4.5 रेटिंग मिली है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *