Monday, December 29

रामनगर एक्सप्रेस में एमबीबीएस लास्ट ईयर छात्रा से अश्लील हरकत

रामनगर एक्सप्रेस में एमबीबीएस लास्ट ईयर छात्रा से अश्लील हरकत


बरेली
बरेली के रामनगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस में बरेली की रहने वाली एमबीबीएस छात्रा के साथ एक टेंट हाउस मालिक ने छेड़छाड़ की। छात्रा की सूचना पर स्टेशन पहुंचे परिजनों ने आरपीएफ-जीआरपी की मदद से छेड़छाड़ के आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।  बरेली सिटी जीआरपी के मुताबिक बरेली की रहने वाली छात्रा मथुरा के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस अंतिम वर्ष की स्टूडेंट है। होली की छुट्टी होने पर वह रामनगर एक्सप्रेस से बरेली आ रही थी। एसी कोच में उसकी सीट रिजर्व थी। उसके सामने वाली सीट पर रुद्रपुर के रहने वाले सुधीर अरोड़ा की भी सीट थी।

छात्रा का आरोप है कि सामने बैठे यात्री सुधीर ने सफर के दौरान उसके साथ अश्लीलता की। अभद्र व्यवहार किया। छात्रा ने ट्रेन बरेली पहुंचने से पहले फोन कर इसकी सूचना परिवार को दी। बरेली जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने से पहले ही परिवार के लोग वहां पहुंच गए। आरपीएफ-जीआरपी को सूचना देकर आरोपी यात्री को पकड़ लिया। आरोपी सुधीर अरोड़ा उधमसिंहनगर रुद्रपुर में दुर्गामंदिर रोड पर टेंट हाउस चलाते हैं। जानकारी होने पर सुधीर के मिलने वाले कई लोग स्टेशन पहुंच गए। आरोपी के माफी मांगने के बावजूद छात्रा कार्रवाई जिद पर अड़ी रही।  जीआरपी इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने बताया कि रुद्रपुर के रहने वाले टेंट कारोबारी सुधीर अरोड़ा ने मेडिकल छात्रा के साथ सफर के दौरान अभद्र व्यवहार किया, अश्लीलता की। सुधीर अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *