Saturday, December 27

प्रेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग के आँख-कान हैं – राज्य निर्वाचन आयुक्त

प्रेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग के आँख-कान हैं – राज्य निर्वाचन आयुक्त


भोपाल
निर्वाचन प्रेक्षक, राज्य निर्वाचन आयोग के आँख-कान है। प्रेक्षकों की निर्वाचन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने यह बात पंचायत निर्वाचन के लिये नियुक्त प्रेक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कही। उन्होंने कहा कि भय, दबाव और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराना है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने कहा कि प्रेक्षक 20 दिसम्बर के पहले संबंधित जिलों में पहुँच जाये। नाम निर्देशन-पत्रों की समीक्षा के दौरान जरूर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रेक्षक आदर्श आचरण संहिता पर भी नजर रखें। स्ट्रांग-रूम, मतगणना स्थल और संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण करें। हर स्तर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करवायें। सिंह ने कहा कि रैली एवं सभा की अनुमति सभी पक्षों को समान रूप से दी जाए। सिंह ने प्रेक्षकों की निर्वाचन कार्यक्रम एवं अन्य तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। निर्वाचन प्रेक्षक डी.पी. तिवारी ने भी प्रेक्षकों को विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी दी।

इस दौरान सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बी.एस. जामोद, ओएसडीजी दुर्ग विजय सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *