भोपाल
सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से चार और छठवीं-सातवीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल जल्द जारी किया जाएगा। उक्त कक्षाओं की परीक्षा मार्च में कराने की तैयारी की जा रही है। वहीं पांचवीं एवं आठवीं कक्षा का टाइम-टेबल शासन की अनुमति के बाद जारी होगा। यह परीक्षा इस बार अप्रैल में आयोजित की जाएंगी। पांचवीं एवं आठवीं कक्षा की परीक्षाएं बोर्ड होने के कारण उक्त परीक्षाओं की तैयारी अलग से करना होगी। परीक्षा में व्यवस्था किस तरह की होगी, कितने परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसका प्लान तैयार किया जा रहा है, लेकिन इस सारी प्रक्रिया में समय लग सकता है। इस कारण लोकल परीक्षा पहले ली जाएगी। ताकि समय से रिजल्ट तैयार किया जा सके। जनवरी में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा पर्व का आयोजन किया गया था। प्रतीभा पर्व के रिजल्ट के आधार पर कमजोर छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जा सकती हैं। प्रदेश के सभी सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के बच्चों इस साल भी घर बैठे ही प्रतिभा पर्व मनाया गया। प्रतिभा पर्व के तहत छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा ली गई थी। इसके लिए शिक्षकों ने बच्चों के घर तक पेपर पहुंचाए गए थे।
