Saturday, January 17

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का विरोध, ओबीसी महासभा ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का विरोध, ओबीसी महासभा ने लगाए मुर्दाबाद के नारे


भोपाल।

मध्य प्रदेश के छतरपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा का ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। इस दौरान वीडी शर्मा और भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जिसके बाद ओबीसी महासभा के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक दिन के प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो आए थे। यहां शर्मा राजनगर के उदेपुरा गांव में एक आम सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव नरेंद्र पटेल और जिला अध्यक्ष केके पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल पर पहुंच गए और वीडी शर्मा के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए।

हिरासत में लिए गए ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता
ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने बताया कि कुछ दिनों पहले जब हम लोग आंदोलन के लिए भोपाल गए हुए थे, तब इन लोगों ने हमें भोपाल में घुसने नही दिया। उसी के बाद ओबीसी महासभा ने किया था इन्होंने हमें भोपाल में नहीं घुसने दिया, हम उन्हें गांवों में घुसने नहीं देंगे। इसी क्रम में ओबीसी महासभा ने वीडी शर्मा का विरोध किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महासभा के 8 से 10 कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया था, हालांकि बाद में छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *