Tuesday, December 30

नवनियुक्त शिक्षकों के पदस्थापना किए गए अभ्यर्थी को आदेश जारी

नवनियुक्त शिक्षकों के पदस्थापना किए गए अभ्यर्थी को आदेश जारी


बैतूल
 मध्य प्रदेश जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग (सेवा एवं भर्ती नियम) 2018 के नियम 5 (4)(क) के अनुसार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी।

पात्रता परीक्षा परिणाम के आधार पर भर्ती हेतु विज्ञापन 24 जून 2021 को जारी किया गया था। इसी क्रम में जारी प्राविधिक सूची के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। सत्यापन उपरांत जारी चयन सूची के अनुसार माध्यमिक शिक्षकों के नियुक्तिकर्ता अधिकारी संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास नर्मदापुरम् संभाग होशंगाबाद द्वारा अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत एवं विज्ञान विषय के चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं।

संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास नर्मदापुरम् संभाग होशंगाबाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार नियुक्ति आदेश अंतर्गत अंग्रेजी विषय में 110, हिन्दी विषय में 26, गणित विषय में 137, सामाजिक विज्ञान विषय में 50, संस्कृत विषय में 43 एवं विज्ञान विषय में 28, इस प्रकार कुल 394 अभ्यर्थियों को होशंगाबाद एवं बैतूल जिले में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित माध्यमिक स्कूल, हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में पदस्थ किया गया है।

पदस्थापना किए गए अभ्यर्थी को आदेश जारी दिनांक से 15 दिवस के अंदर पदस्थापना स्थल के जिला मुख्यालय पर आदेश में उल्लेखित दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ उपस्थिति देना होगी। जिला मुख्यालय से पदांकित संस्था के लिए कार्यमुक्त किए जाने पर संस्था में उपस्थित होना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *