Saturday, January 17

पंकज शर्मा व प्रमोद दुबे बनाए गए भाटापारा नगर पालिका के पर्यवेक्षक

पंकज शर्मा व प्रमोद दुबे बनाए गए भाटापारा नगर पालिका के पर्यवेक्षक


रायपुर

नगर पालिका परिषद भाटापारा में अध्यक्ष पद के अविश्वास प्रस्ताव के लिये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे व , जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा  को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पर्यवेक्षक द्वय को कहा गया है कि वे निर्धारित तिथि 28 दिसंबर को भाटापारा पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पार्टी संगठन के निर्वाचित पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर अविश्वास प्रस्ताव के विरूद्ध मतदान कराकर सफल बनाने की दिशा में समुचित कार्यवाही करें। वे भाटापारा जाकर सभी पक्षों को सुनेंगे और अपनी रणनीति तय कर पार्टी का परचम कायम रखते हुए पीसीसी को रिपोर्ट सौपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *