भोपाल
दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस विभाग सभी आवश्यक कदम उठाने जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पीटीआरआई) जी. जनार्दन ने बताया है कि यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से तत्काल अर्थदंड वसूल करने के लिए पीओएस मशीन का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रभावी कार्यवाही के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ एमओयू साइन किया गया है।
एडीजी जनार्दन ने बताया है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जोनल मैनेजर डॉ. जावेद क्यू. मोहनवी के साथ किए गए एमओयू अनुसार इंदौर संभाग के 8 जिले और नर्मदापुरम (होशंगाबाद ) संभाग के 4 कुल 12 जिलों के लिए 300 पीओएस मशीन प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं से पीओएस (पाइंट ऑफ सेल) मशीन से डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , रू-पे , नेट बैंकिंग इत्यादि कार्ड से मौके पर ही चालानी कार्यवाही की जा कर अर्थदंड वसूला जाएगा। जनार्दन ने कहा कि शीघ्र ही वर्चुअल कोर्ट और फिजिकल कोर्ट को भी सॉफ्टवेयर से लिंक किया जाएगा।
एडीजी जनार्दन ने बताया कि गुरुवार को हुए एमओयू साइनिंग प्रोग्राम में विजय कटारिया एडीजी (कल्याण), डी. श्रीनिवास राव एडीजी (प्रशासन), अनिल कुमार एडीजी (योजना एवं प्रबंध), बैंक ऑफ महाराष्ट्र के डिप्टी जोनल मैनेजर रमेश सिंह सहित बैंक एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

