Monday, December 15

प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय समुदाय के योगदान का किया स्मरण

प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय समुदाय के योगदान का किया स्मरण


भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विभिन्न संचार माध्यमों से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को सुना। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में मध्यप्रदेश और यहाँ के निवासियों का उल्लेख प्रसंग के अनुसार किया।

क्या कहा प्रधानमंत्री ने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जनजातीय समुदाय का आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान है। हाल ही में देश में जनजातीय गौरव सप्ताह मनाया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी गत 15 नवम्बर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। इसी दिन प्रदेश में जनजातीय गौरव सप्ताह की शुरूआत भी हुई थी, जिसका समापन मुख्यमंत्री चौहान ने 22 नवम्बर को मण्डला में रानी अवंती बाई के जन्म स्थल पर श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित कार्यक्रम में किया था।

"मन की बात" में कटनी के किस्सागोई की चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने आज मध्यप्रदेश के कटनी के रंगमंच के साथियों के दास्तान कार्यक्रम का उल्लेख किया। इस कार्यक्रम में प्रस्तुत रानी दुर्गावती के अदम्य साहस और बलिदान के उल्लेख का हवाला देकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अलग-अलग काल-खंड में जन-जागृति में बलिदानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव पर उत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री ने कटनी में आजादी के अमृत महोत्सव और जनजातीय गौरव सप्ताह में कटनी स्टोन आर्ट फेस्टिवल में जागृति पार्क में किस्सागोई कार्यक्रम का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कटनी के कार्यक्रम की मन की बात में तारीफ भी की। कटनी स्टोन आर्ट फेस्टिवल कार्यक्रम के दौरान वीरांगना रानी दुर्गावती के अदम्य साहस को लखनवी अंदाज में कलाकार हिमांशु बाजपेयी और सुश्री प्रज्ञा शर्मा ने किस्सागोई के रूप में प्रस्तुत किया था।

प्रधानमंत्री जी की मन की बात सबको लगती है अच्छी – मुख्यमंत्री चौहान
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सेवा के काम हों, पर्यावरण बचाने का अभियान हो, योजनाओं के क्रियान्वयन के माध्यम से लोगों को इससे लाभ होता है। भारतीय संस्कृति के मूल्यों और परम्पराओं का अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग प्रदेशों में जैसा पालन होता है, वो एक साथ एक स्टेज पर दिखाई देता है। अद्भुत कार्यक्रम है ये मन की बात। इस कार्यक्रम में दूसरों की सेवा का काम या अच्छा काम करते हुए देखकर हमें भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री जी की मन की बात जब सुनते हैं तो लगता है “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ताँ हमारा।”

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि चाहे हमारा जनजातीय गौरव दिवस हो। हमारे क्रांतिकारी जनजातीय जननायकों से संबंधित प्रदर्शनी हो, अनेक जगह मध्यप्रदेश के जो कार्यक्रम होते हैं, उनके जो काम हैं वो देखने को मिलते हैं।। मन की बात मन को अच्छी लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *